Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विस्फोटक लगाने के आरोप में गिरफ्तार तीन नक्सलियों को भेजा जेल

सुकमा, 02 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान तीन नक्सलियों गिरफ्तार किया, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए नक्सलियों पर विस्फोटक लगाकर पुलिस को क्षति पहुंचाने का आरोप है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने दो दिन पूर्व चिंतलनार थाना क्षेत्र के मल्लेवागु नाला के पास से नक्सली कुंजाम कोसा, नुप्पो भीमा और मड़कम बुधरा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों नक्सलियों को कल पुलिस ने स्थानीय न्यायालय पेश किया। यहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। पिछले वर्ष 14 दिसंबर को तीनों नक्सली पेंटा नाला के पास सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था।
हालांकि सर्चिंग के दौरान इस आईईडी को फोर्स ने बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया था। आईईडी प्लांट करने के अलावा तीनों नक्सली जगरगुंडा चिंतलनार थाना क्षेत्र में सड़क खोदकर मार्ग बाधित करने एवं सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल और पगडंडियों में स्पाइक होल बनाया करते थे। कोसा नक्सली संगठन में मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, भीमा सुरपनगुड़ा आरपीसी में कृषि विकास कमेटी अध्यक्ष एवं बुधरा बतौर दंडकारण्य अदिवासी किसान मजदूर संगठन सदस्य के रूप में सक्रिय था।
करीम बघेल
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image