Friday, Apr 26 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में एक दिन में रिकार्ड 2839 मरीज, 15 की मृत्यु

भोपाल, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में औसतन 10 प्रतिशत से अधिक की संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) से कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम जारी रहने से सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। आज 2839 रिकार्ड मरीज मिलने से सक्रिय मामले बढ़कर 20,369 हो गए और 15 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी।
राज्य में अब तक कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 4,029 हो गयी है। आज फिर सबसे अधिक संक्रमित इंदौर जिले में 708 और भोपाल में 502 मिले। इसके अलावा जबलपुर में 205, ग्वालियर में 120, खरगोन में 74, उज्जैन में 89, सागर में 38, रतलाम में 79 और बैतूल में 65 नए मामले प्रकाश में आए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 27231 सैंपल की जांच में 2839 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 2839 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुयीं और 199 सैंपल रिजेक्ट किए गए। इस तरह संक्रमण दर 10़ 4 रही। राज्य में अब तक 3,03,673 संक्रमित हो चुके हैं। पंद्रह लोगों की मृत्यु के बाद अब तक कुल 4029 लोगों की जान नहीं बचायी जा सकी। हालाकि आज 1791 व्यक्ति स्वस्थ घोषित किए गए और अब तक कुल 2,79,275 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे।
वर्तमान में राज्य में कुल सक्रिय मामलों 20,369 में से 4867 इंदौर जिले में और 4651 भोपाल जिले में हैं। जबलपुर में भी सक्रिय मामले बढ़कर 1409 हो गए हैं। ग्वालियर में सक्रिय मामले 764 हैं।
इस बीच राज्य के लगभग एक दर्जन शहरों में शनिवार रात्रि नौ और दस बजे से लॉकडाउन प्रारंभ हो गया, जो सोमवार सुबह छह बजे तक रहेगा। कुछ शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि नौ बजे और कुछ में रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक लागू है।
प्रशांत
वार्ता
image