Friday, Apr 19 2024 | Time 21:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भिंड में बिक रही है जहरीली शराब- डाॅ़ गोविन्द

भिण्ड,04 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार से कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री डाॅ़ गोविन्द सिंह ने कहा है कि शराब माफिया उत्तरप्रदेश की सीमा से मध्यप्रदेश में आकर भिण्ड जिले में अवैध जहरीली शराब को खपाने का काम कर रहे हैं।
डॉ गोविंद ने कल यहाँ पत्रकारों को जहरीली शराब के बारे में अवगत करते हुए बताया कि लहार विधानसभा क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे हैं, जहां होली पर शराब बांटने की परपंरा है। उन्होंने कहा अवैध शराब कारोबार में अगर मेरा रिश्तेदार भी शामिल होगा, तो उसे भी नहीं छोडूंगा। शराब के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि भिण्ड-लहार की सीमाओं में अवैध शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई है और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के एक गांव मे 4 लोगों की मौत हुई है। पुलिस शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image