Friday, Apr 19 2024 | Time 12:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोग गिरफ्तार

बैतूल, 04 अप्रैल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ढाबे पर दबिश देकर मादक पदार्थ बेचने के मामले ढाबा मालिक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर उनके पास से 845 ग्राम अफीम जप्त की है।
शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) महेन्द्र सिंह मीणा ने आज बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडी के पास वीर तेजाजी राजस्थानी ढाबा का मालिक दिलीप शेखावत और उसका साथी हिम्मत सिंह राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ अफीम लाकर स्थानीय लोगों को बेचते है। इस सूचना पर कल पुलिस टीम ने ढाबे पर दबिश दी। जहॉं पर ढाबा मालिक और उसका हिम्मत कार में अफीम लेकर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान कार से लगभग 90 हजार रूपए मूल्य की 845 ग्राम अफीम के अलावा 53 हजार 940 रूपए नगद और एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा जब्त किया गया है। दोनों आरोपी राजस्थान के नागौर जिला नागोर जिले के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जब्त सामान की कीमत लगभग पांच लाख 60 हजार 940 रूपए बताई गई है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image