Friday, Apr 26 2024 | Time 04:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों के खिलाफ जंग में हमारी जीत तय - अमित शाह

रायपुर 05 अप्रैल(वार्ता)गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों को उऩके गढ़ में पहुंचकर उन्हे चुनौती देते हुए उनके खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान को और तेज करने का संकल्प फिर दोहराया और कहा कि इस जंग में हमारी जीत तय हैं।
बीजापुर जिले में गत शनिवार को नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने,एक के लापता तथा 31 के घायल होने की गंभीर घटना के बीच छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय व्यस्त दौरे पर पहुंचे श्री शाह ने राज्य के वाम उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र की स्थिति पर आज जगदलपुर में लगभग दो घंटे की लम्बी उच्च स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जायेंगा।
श्री शाह ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नही जायेंगी,और इस लडाई को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाया जायेंगा।श्री शाह ने कहा कि बीजापुर जैसी कायरतापूर्ण घटना से लड़ाई नही रूकेंगी बल्कि और दृढ़ता से आगे बढ़ेगी।उन्होने कहा कि केन्द्रीय एवं राज्य के सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ इस इलाके में जोरदार अभियान चलाया है,और केन्द्र एवं राज्य सरकार ने तमाम विकास कार्य इस इलाके में किए हैं जिससे नक्सलियों ने बौखलाहट में इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई की है।उऩ्होने कहा कि इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जायेगा और इस जंग में हमारी जीत तय है।
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बलों के आपरेशन जारी रहेंगे तथा इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाएंगे। नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में कैम्पों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जाएगा।क्षेत्र में विकास के कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी।उऩ्होने कहा कि हमारे जवानों ने बहुत साहस से नक्सलियों का सामना किया है, जिससे नक्सलियों की भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नये कैम्प स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे नक्सलियों की बौखलाहट दिख रही है। नक्सली सीमित दायरे में सिमट गए हैं।
साहू
जारी.वार्ता
image