Friday, Mar 29 2024 | Time 14:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 3398 नए प्रकरण

भोपाल, 05 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के आज 3398 नए प्रकरण सामने आए और 15 संक्रमितों की मृत्यु भी दर्ज की गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 31389 सैंपल की जांच में 3398 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। कुल 27,991 निगेटिव रहे और 240 सैंपल रिजेक्ट भी हुए। इस तरह संक्रमण दर 10़ 8 प्रतिशत रही। हालाकि 2064 व्यक्तियों को संक्रमणमुक्त घोषित किया गया और सक्रिय मामले बढ़कर 22654 हो गए।
सबसे अधिक प्रकरण इंदौर जिले में 788, भोपाल में 549, जबलपुर में 236, ग्वालियर में 146, खरगोन में 75, उज्जैन में 98, सागर में 47, रतलाम में 85, बैतूल में 61, धार में 47, रीवा में 42, विदिशा में 48, नरसिंहपुर में 61, छिंदवाड़ा में 62, बडवानी में 73, मंदसौर में 38, सीहोर में 48, झाबुआ में 46, रायसेन में 44, दमोह में 24, कटनी में 65 और सिवनी में 56 मामले दर्ज किए गए।
राज्य में आज 15 संक्रमितों की मृत्यु हुयी, जिनमें से तीन इंदौर में और दो व्यक्ति इंदौर के शामिल हैं। उज्जैन तथा रतलाम में दो दो लोगों की मृत्यु दर्ज हुयीं। अब तक कुल 4055 लोगों की जान जा चुकी हैं।
प्रशांत
वार्ता
image