Friday, Apr 26 2024 | Time 05:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


झाबुआ जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर, जिला कलेक्टर कोरोना पाॅजिटिव

झाबुआ, 06 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले मेें कोराना संक्रमण ने अपने पांव पसार लिये है। पिछले साल की तुलना में इस साल कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है। जिले में अभी तक 27 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
से मौते हो गई है। जिले मेें आज दिनांक तक कुल 205 लोग कोरोना से संक्रमित है । वहीं जिले में कोरोना से पिडित होने वाले लोगों का आंकडा तीन हजार से उपर चला गया है। जिले मेें कोरोना के हाल इतने बुरे है कि जिले के मुखिया कलेक्टर रोहितसिंह स्वंय कोरोना पांजिटीव्ह होकर अपने बंगले मे होमकोरनटाईन है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपालसिंह ठाकुर ने बताया कि जिला कलेक्टर रोहित सिंह की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है और वे अपने बंगले में होमकोरन्टाइन हैं। झाबुआ में प्रतिदिन 40 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं और कोरोना संक्रमण गांव गांव तक फैल गया है। जिले के थांदला, पेटलावद और रानापुर क्षेत्र भी कोरोना प्रभावित हैं। जिला में गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से भी लोगों का आना जाना जारी है, जिससे हालत बिगड रहे हैं। जिले में कुछ समाजसेवी संगठन कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं,लेकिन लोगों में उनके अभियान का असर अधिक नहीं दिख रहा है। जिले में वेक्सीन की खेप पहुंचने के बाद आज फिर से वेक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image