Friday, Apr 19 2024 | Time 17:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हावड़ा-भोपाल के मध्य चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 06 अप्रैल (वार्ता) रेल प्रशासन द्वारा 12 से 30 अप्रैल तक हावड़ा और भोपाल के मध्य एक स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 03025-03026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मण्डल के बीना एवं विदिशा स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 03025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 12 से 28 अप्रैल तक प्रति सोमवार को हावड़ा स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 15.55 बजे बीना पहुँचकर,16.05 बजे बीना से प्रस्थान कर, 17.13 बजे विदिशा पहुँचकर, 17.15 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 18.25 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14 से 30 अप्रैल तक प्रति बुधवार को भोपाल स्टेशन से 09.35 बजे प्रस्थान कर,10.24 बजे विदिशा पहुँचकर, 10.26 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 11.30 बजे बीना पहुँचकर,11.35 बजे बीना से प्रस्थान कर, अगले दिन 15.00 बजे हावड़ा स्टेशन पहुँचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में दुर्गापुर, आसनसोल जंक्शन, धनबाद जंक्शन, फुसरो, गुमिया, बरकाकाना, पतरातू , टोरी, डाल्टनगंज, गरवारोड, रेनुकूट, चोपन, सिंगरौली, महदेइया, ब्यौहारी, कटनी-मुड़वारा, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 डिब्बे रहेंगे।
नाग
वार्ता
image