Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 4043 नए मामले, 13 की मौत

भोपाल, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज 4043 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है, इस महामारी से आज 13 लोगों की मौत हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश भर में 33419 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 4043 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। अब सक्रिय मामले 24155 से बढ़कर अब 26059 हो गए हैं। संक्रमण दर 12 प्रतिशत रही। इस महामारी से राज्य में 13 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी, जिनमें से चार इंदौर में, एक भोपाल में, जबलपुर में एक रतलाम में दो, बैतूल में एक, छिंदवाड़ा में एक, राजगढ़ में एक, शाजापुर में एक एवं मंडला में एक मरीज की मौत हो गई। कुल 4086 मृत्यु अब तक हुयी हैं। राज्य में 2126 मरीज आज स्वस्थ होकर घर पहुंच गये।
राज्य के इंदौर में आज भी सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले। इस जिले में आज 866 संक्रमित मिले है। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 618 प्रकरण दर्ज किए गए। इसके अलावा जबलपुर में 269, ग्वालियर में 181, उज्जैन में 123, बड़वानी में 108, उमरिया में 114, खरगोन में 94, बैतूल में 68, रीवा में 60, नरसिंहपुर में 81, छिंदवाड़ा में 70, कटनी में 90 कोरोना संक्रमित पाये गये।
प्रदेश में अभी तक 3,18,014 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जबकि इनमें से 287869 मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के बाद घर पहुंच गये है। वहीं 26059 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
नाग
वार्ता
image