Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयोग ने ग्वालियर में मानवाधिकार हनन के मामले में संज्ञान लिया

भोपाल, 08 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ग्वालियर में स्थित जयारोग्य चिकित्सालय में एक वार्ड बॉय द्वारा मरीजों का इलाज करने के मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में वार्ड बाॅय मनीष द्वारा मरीज़ों का इलाज करने के मामले में कलेक्टर सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अस्पताल के अधीक्षक से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। इस मामले में वीडियो वायरल भी हुआ था। मनीष चिकित्साल में वार्ड बॉव के अलावा यूडीएस कंपनी में कर्मी भी है।
जयारोग्य चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. आर.के.एस. धाकड़ ने कम्पनी कर्मचारी को बर्खास्त करने के आदेश यूडीएस कम्पनी को दिया है।
नाग
वार्ता
image