Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बैतूल जिले में 9 से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन

बैतूल,08 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा।
इस संबंध में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने आज रात को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।
आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि लॉक डाउन अवधि के दौरान दूध एवं समाचार पत्र वितरण के लिए सुबह 6 बजे से प्रात: 9 बजे तक छूट रहेगी। जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक शुक्रवार सांय 6 बजे से सोमवार 6 बजे तक तथा 30 अप्रैल तक रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक रात्रिकॉलिन लॉक डाउन रहेगा। धार्मिक स्थलों पर आमजन का आना-जाना प्रतिबंध रहेगा। साप्ताहिक एवं हाट बाजार प्रतिबंधित रहेगा। सब्जियों की होम डिलेवरी की जा सकेगी। दवाई दुकान,राशन दुकान, पेंट्रोल पंप, बैंक, रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों, कोरोना टीका लगाने वाले नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, औद्योगिक मजदूर, परीक्षा केन्द्र पर आने वाले विद्यार्थी, मीडिया से जुड़े लोगों को परिचय पत्र दिखाने पर आवागमन की छूट रहेगी।
सं नाग
वार्ता
image