Friday, Mar 29 2024 | Time 01:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में लाकडाउन शुरू,तीन में लाकडाउन का ऐलान

रायपुर 10 अप्रैल(वार्ता) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की लगातार खऱाब हो रही स्थिति के मद्देनजर आज शाम से राजनांदगांव,बालोद एव बेमेतरा जिलों में पूर्ण लाकडाउन शुरू हो गया, जबकि रायगढ़,धमतरी एवं कोरबा जिलों में भी अगले एक से तीन दिनों के बीच पूर्ण लाकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है।
राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग जिले में पहले से ही सख्त लाकडाउन जारी है।रायपुर में कल शाम से लाकडाउऩ शुरू हुआ था जबकि दुर्ग में छह अप्रैल से लाकडाउन जारी है।धमतरी जिले के कलेक्टर ने आज कल 11 अप्रैल की मध्य रात्रि से 26 अप्रैल की मध्य रात्रि तक 15 दिनों के लाकडाउऩ का ऐलान किया है।रायगढ़ के कलेक्टर ने भी 14 अप्रैल की सुबह छह बजे से 22 अप्रैल की मध्य रात्रि तक के लाकडाउऩ का ऐलान किया है।कोरबा के कलेक्टर ने भी पूर्ण डाउऩ का ऐलान कर दिया है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले निरन्तर बढ़ रहे है,जिसके कारण अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है।लगातार खराब हो रही स्थिति के मद्देनजर जिलों में कलेक्टर लगातार लाकडाउन लागू कर रहे है।राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह ही कलेक्टरों को अपने जिलों की स्थिति का आंकलन कर लाकडाउन का अधिकार दे दिया था।
राज्य में कल देर शाम तक रिकार्ड 11447 नए संक्रमित मरीज मिले थे,वहीं इस दौरान 63 संक्रमितों की मौत हो गई। इन नए कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक 2622 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1786,राजनांदगांव के 1149,बिलासपुर के 687,बलौदा बाजार के 619,बेमेतरा के 336,महासमुन्द के 548,बालोद के 337,कोरबा के 523,कबीरधाम के 377,धमतरी के 397,सरगुजा के 202,जांजगीर के 261,रायगढ़ के 262,जशपुर के 174,कांकेर के 194 एवं बस्तर के 148 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
साहू
वार्ता
image