Friday, Apr 26 2024 | Time 04:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका अवश्य लगवाएँ - कमल पटेल

हरदा, 11 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु टीका अवश्य लगवाएँ।
मंत्री श्री पटेल ने आज यहॉँ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का आव्हान किया है। कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ टीके लगाए जा रहे हैं, वहाँ नेहरू युवा केंद्र और अन्य सामाजिक संगठन सभी अपनी-अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने टीकाकरण के लिए सभी वर्गों से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने और टीकाकरण करवाने की अपील की है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image