Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश में 291 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किए 726 करोड़ रुपए

भोपाल,11 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नीरज मंडलोई ने बताया है कि प्रदेश में 14 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की 291 किलोमीटर सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के लिए केन्द्र सरकार ने 726 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इससे प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से विकास को नई गति मिल सकेगी।
श्री मंडलोई ने बताया कि केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश में 14 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के तहत नवीन मार्गों की डीपीआर तैयार करने, पूर्व से स्थापित राष्ट्रीय राजमार्ग के सुदृढ़ीकरण तथा नवीन मार्गों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। एनएच 30 पर सोहागी, गढ़ और कटरा कस्बे में सड़क मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए 7 करोड़ 83 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार 572 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए 21 करोड़ 87 लाख रुपए, गुलगंज से अमानगंज एनएच 43 के सुदृढ़ीकरण के लिए 7 करोड़ 45 लाख रुपए, सागर से छतरपुर एनएच 86 के सुदृढ़ीकरण के लिए 22 करोड़ 65 लाख रुपए, दमोह हीरापुर एनएच 12 के लिए 9 करोड़ 11 लाख रुपए, सागर टोला से शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 19 करोड़ 67 लाख रुपए, दिनारा-पचोर-चंदेरी-मुंगावली से मेलुआ चौराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए 18 करोड़ 19 लाख रुपए तथा सीधी-सिंगरौली हाईवे के लिए 529 करोड़ 40 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है!
इसके साथ ही एनएच 26ए पर टोल प्लाजा के निर्माण के लिए 9 करोड़ 42 लाख रुपए, भोपाल शहर से गुजरने वाले एनएच 86 के सुदृढ़ीकरण के लिए 6 करोड़ 61 लाख रुपए और बमीठा खजुराहो सड़क मार्ग के लिए 73 करोड़ 43 लाख रूपये की स्वीकृति केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image