Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


देवास में आज मिले 48 कोरोना पॉजिटिव

देवास, 11 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के देवास जिले में आज प्राप्‍त 777 सैम्‍पल की रिपोर्ट में से 729 सैम्‍पल की रिपोर्ट नेगेटिव और 48 सैम्‍पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्‍त हुई है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 242 है। जिले में आज 23 व्‍यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हुए है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 29 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में 1,24,491 सैंपल लिए गए, जिसमें 1,23,779 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। इसमें 1,19,191 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 3654 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए और 3383 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद संक्रमण से मुक्‍त हुए। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 92.58 प्रतिशत है तथा मृत्युदर 0.79 प्रतिशत है। जिले में आज तक 109860 कोरोना वैक्‍सीन के डोज लगाये गये हैं।
जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 को संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image