Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना से निपटने कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी-देवडा

रतलाम, 13 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि कोविड से निपटने के प्रयासों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
श्री देवड़ा ने यह बात यहां मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मेडीकल कालेज की व्यवस्था को दो दिन के भीतर सुधार दिया जाएगा। उन्होने कहा कि कोविड से निपटने के प्रयासों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडीकल कालेज में पैरामेडिकल स्टाफ की काफी कमी है। इस कमी को दो दिन में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड ने निपटने के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की है। ना तो दवाईयों की कमी आने दी जाएगी और ना ही किसी अन्य व्यवस्था में कमी आने दी जाएगी। रतलाम के मेडीकल कालेज पर पांच जिलों का दबाव है,इस वजह से समस्याएं आ रही है,लेकिन इनका हल किया जाएगा।
सं नाग
वार्ता
image