Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में मिले 8998 कोरोना मरीज, 40 की मौत

भोपाल, 13 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में आज 8998 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, कल तुलना में आज पच्चीस सौ से अधिक संक्रमित मिले है। इस वैश्विक महामारी से राज्य भर में आज 40 लोगों की मौत हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश भर में 46526 सैंपल की जांच की गई। इन जांच सैंपल में से 8998 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमण दर भी अब 16़ 9 से बढ़कर 19़ 3 पहुंच गयी है। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 38,651 से बढ़कर 43, 539 पहुंच गयी है। इस महामारी के चलते राज्य भर में 40 लोगों की जान चली गई। अब तक कोरोना संक्रमण से प्रदेश में कुल 4261 लोगों की जान जा चुकी है। आज प्रदेश भर में कोरोना से जंग जीत कर 4070 लोग घर पहुंच गये।
राज्य के इंदौर में आज भी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। इस जिले में आज 1552 लोग कोरोना संक्रमण पाये गये हैं। वहीं राजधानी भोपाल में भी 1456 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जबलपुर में 552, ग्वालियर में 576, उज्जैन में 317, रतलाम में 130, सागर में 188, बैतूल में 173, टीकमगढ़ में 166, विदिशा में 156, नरसिंहपुर में 141, बड़वानी 237, होशंगाबाद 110, सतना में 115, बालाघाट में 116, कटनी में 155, झाबुआ में 173, मंदसौर में 116 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य के बाकी जिलों में भी 23 से 110 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।
इस महामारी ने अब तक प्रदेश में 3,53,632 लोगों को अपनी चपेट ले चुका है। हालाकि इनमें से 3,05832 मरीज कोरोना से जंग जीत कर अपने घर पहुंच गये। वहीं राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 43,539 मरीज इलाज के लिए भर्ती है।
नाग
वार्ता
image