Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर जिले में 15 से 22 अप्रैल तक पूर्ण लाॅकडाउन

जगदलपुर, 14 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ केबस्तर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन ने 15 अप्रैल की शाम से लेकर 22 अप्रैल की रात तक संपूर्ण लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है।
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि जिले में पहले से धारा 144 लागू है। इसके बावजूद संक्रमण की रफ्तार पर कम नहीं हो रही थी। ऐसे में संपूर्ण लाॅकडाॅउन ही विकल्प नजर आ रहा था। कल देर शाम तक कलेक्टोरेट में चली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जिले के सभी ब्लाकों में यह आदेश प्रभावशील रहेगा। इस दौरान जिले की सीमांए पूरी तरह से सील रहेंगी। केवल मेडीकल दुकानों और दैनिक उपयोग की आवश्यकता वाली चीजों, फल सब्जी, दुध की दुकानों को तय समय पर खुला रखने के निर्देश दिए जाएंगे।
करीम विश्वकर्मा
वार्ता
image