Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सुरक्षा के साथ कोविड मरीजों के उपचार की जिम्मेदारी निभाएँ डॉक्टर्स-कावरे

बालाघाट, 20 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा है कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिये अधिकारी और डॉक्टर गंभीरता से सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। इस महामारी में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
श्री कावरे यहां कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर डॉक्टर्स और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिये अच्छा काम करने वालों को पूरा प्रोत्साहन और सहयोग मिलेगा। कोरोना ड्यूटी के आदेश का पालन नहीं करने वाले डॉक्टर्स का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के उपचार में काम आने वाली दवाएँ और इंजेक्शन की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिये। इसके लिये निरंतर छापामार कार्यवाही की जाये।
श्री कावरे ने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम जिला स्तर की तरह अनुभाग स्तर पर भी कोविड कंट्रोल सेंटर बनायें। होम आइसोलेशन में रखे गये कोरोना संक्रमित मरीजों से मोबाइल एवं वीडियो कॉल के माध्यम से सतत सम्पर्क बनाये रखें। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक घरों में रहने के लिये कड़ाई से पालन करवाया जाये। इसके लिये जिला प्रशासन सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लें। कोविड टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जाये और कोविड केयर सेंटर बढ़ाने के लिये भी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाये। कोरोना संक्रमित मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन डॉक्टरों की सलाह पर ही लगाने के निर्देश दिये गये।
नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image