Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जगदीश देवड़ा ने विधायक निधि से 25 लाख की राशि दी

भोपाल, 21 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कोरोना के इलाज हेतु किये गये निर्णय अनुसार अपनी विधायक निधि से 25 लाख रूपये मंदसौर जिले के लिये स्वीकृत किये है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री देवडा ने कहा है कि इस राशि का उपयोग कोविड महामारी नियंत्रण़, मरीजों के उपचार में लगने वाले उपकरणों एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कलेक्टर मंदसौर को निर्देश दिये कि इस राशि को कोरोना मरीजों की आवश्यकता की पूर्ति एवं इलाज के लिये भी राशि का उपयोग किया जाएं।
श्री देवड़ा ने कहा कि संकट एवं चुनौतियों से भरे समय में राज्य सरकार का सहयोग करने के लिये स्वेच्छा से लोग आगे आ रहे है। रतलाम मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिये चेतन्य काश्यप फाउन्डेशन ने एक करोड़ से अधिक राशि दी है,जो एक सराहनीय पहल है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image