Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर में किए जा रहे हैं विकास के कार्य

जगदलपुर, 21 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के आई जी सुंदरराज पी ने बताया है कि बस्तर के आठ हजार वर्ग किमी इलाके को पिछले कुछ वर्षो में नक्सलवाद के खूनी पंजो से छुड़ा कर विकास के काम किए जा रहें हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन बस्तर अंचल में सड़कों, पुलों का जाल बिछाकर यहाँ के अंदरूनी इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे में लगा है। इससे नक्सल संगठन के बौखलाए हुए हैं और बाहरी नक्सली बस्तर के स्थानीय युवकों को बरगलाकर निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अंदरूनी कलह से जूझ रहे नक्सली निर्दोष ग्रामीणों की हत्या, विकास कार्यो में लगे वाहनों व मशीनों में आगजनी जैसे कायरना हरकतों को अंजाम देकर झूठी ताकत का प्रदर्शन करते हैं। नक्सल संगठन में उच्च पदों पर बाहरी नक्सलियों का कब्जा हैं। स्थानीय कैंडर से कोई दावेदारी करता है, तो बाहरी लोग उसकी हत्या करा देते हैं।
करीम विश्वकर्मा
वार्ता
image