Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना मरीजों की सेवा पूर्ण मनोयोग के साथ करें- अभय वर्मा

अशोकनगर,22 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला कलेक्टर अभय वर्मा ने कोरोना से संबंधित नोडल अधिकारियों और चिकित्सकों से कहा है कि वे कोरोना मरीजों की सेवा पूरे मनाेयोग एवं ईमानदारी के साथ करें।
श्री वर्मा ने जिला चिकित्‍सालय में कोरोना से संबंधित नोडल अधिकारियों और चिकित्‍सकों की बैठक में कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा पूर्ण मनोयोंग एवं ईमानदारी से की जाएं। नोडल अधिकारियों को सौपे गए दायित्‍व समय पर तत्‍परता के साथ पूरे किए जाएं।
उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि जिले में पॉजिटिव कोरोना मरीजों के लिए बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं दिए जाने के हर संभव प्रयास किए जाएं। ऑक्‍सीजन की पर्याप्‍त सप्‍लाई सुनिश्चित कराई गई है। गुना एवं ग्‍वालियर से ऑक्‍सीजन प्राप्‍त हो रही है। जिला चिकित्‍सालय में ऑक्‍सीजन सिलेंडर से ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई की व्‍यवस्‍था को मजबूत किया जाए। रेमडेसिविर इंजेक्‍शन का रख रखाव मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी अपनी अनुरक्षा में करें। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को आश्‍यकतानुसार इंजेक्शन उपलब्‍ध कराएं।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image