Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राजपूत ने राहतगढ़ में किया कोविड सेंटर का शुभारंभ

भोपाल, 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश-देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने एवं मरीजों के उपचार की बेहतर व्यवस्थाएँ की जा रही है।
इसी कड़ी में सागर की राहतगढ़ तहसील में 50 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का उदघाटन करते हुए श्री राजपूत ने नागरिकों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचने के लिये निर्धारित गाइड-लाइन का पालन करें।
श्री राजपूत ने इस अवसर पर मरीजों को तुरंत राहत पहुँचाने की दृष्टि से अस्पताल प्रबंधन को एम्बुलेंस भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप जिले में कोविड केयर सेंटर्स की स्थापना की जा रही है। साथ ही होम आइसोलेटेड मरीजों की देखभाल के लिये डॉक्टर्स एवं कोविड वॉलेंटियर्स मरीजों से निरंतर संवाद बनाये हुए हैं तथा उन्हें आवश्यकतानुसार दवाइयाँ एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ मुहैया कराई जा रही हैं।
नाग
वार्ता
image