Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वच्छंद घूमने दर्ज की जाए प्राथमिकी

अशोकनगर, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर में जिला कलेक्टर अभय वर्मा ने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें कि जिन व्यक्तियों का कोरोना बीमारी के टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं, वे स्वच्छंद रूप घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करें।
श्री वर्मा ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों के स्वच्छंद घूमने से स्वस्थ्य व्यक्तियों भी कोरोना पॉजिटिव हो जाते हैं। जांच के दौरान प्रतिदिन प्राप्त हो रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्थानीय कोविड केयर सेंटर में रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्य में असहयोग करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यक्तियों विरूद्ध आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image