Friday, Apr 19 2024 | Time 04:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सीहोर जिले में मिले 210 कोरोना पॉजीटिव, तीन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु

सीहोर, 27 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पिछले 24 घंटे में 210 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि
अस्पताल में उपचाररत तीन लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 210 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिसमें 40 संक्रमित शहर के निवासी हैं। जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र में 18, इछावर में 16, श्यामपुर में 19, बुदनी में 43 और आष्टा में 74 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिले के तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें दो लोगों की मौत जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में और एक मौत भोपाल नाका स्थित आवसीय छात्रावास (डीएचसी) में हुई है।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 1378 हैं। जिले में 188 व्यक्ति रिकवर हुए हैं। कल 747 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 85, श्यामपुर से 85, विकासखंड नसरुल्लागंज से 108, आष्टा से 165, बुदनी विकासखंड से 177 और इछावर से 127 सेंपल लिये गए हैं।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image