Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुरैना जिले में 659 नए कोरोना संक्रमित मिले

मुरैना 04 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कोरोना संदिग्ध 659 मरीजों की पिछले 24 घण्टो में मिली जांच रिपोर्ट में 84 मरीजों की कोरोन पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जबकि 198 मरीज कल स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,686 पर पहुंच गई है। जिले में अब कोरोना के 1,097 एक्टिव केस हैं। जिले में कल तीन कोरोना मरीजों की मौत होने के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है, जबकि सरकारी रिकार्ड में मृतकों का आंकड़ा 57 बताया गया है।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने निर्देश दिए है कि सरकारी अमला दरवाजे- दरवाजे पर जाकर, लोगों से सम्पर्क कर कोरोना संक्रमितों को चिन्हित करें। जो लोग होमक्वार्टन हैं, उनके परिजनों को भी संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे लोगों को घर पर ही खांसी, जुकाम, बुखार की दवाओं की किट प्रदान की जाए।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image