Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोविड़-19 का संकट अभी टला नहीं है- शिवराज

भोपाल, 20 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का संकट अभी टला नहीं है, 6 से 8 हफ्ते के बीच तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है।
श्री चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा कि “अभी कोविड़-19 का संकट टला नहीं है, खतरा बरकरार है। अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच तीसरी लहर आने की आशंका है।”
उन्होंने कहा है कि हमें कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना है और वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करना है। 21 जून से मध्यप्रदेश में एमपी वेक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ होगा। प्रदेश के 7,000 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुबह 10 बजे यह महाअभियान प्रारम्भ किया जाएगा। हर सेंटर पर एक प्रेरक होगा, जो लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस महाअभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
विश्वकर्मा
वार्ता
image