Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानवाधिकार हनन के दो मामले में आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल, 17 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन के दो मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
आयोग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में पानी पीने के लिए गये एक मासूम बच्चे की
कुआं में गिरने से हुई मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ जनपद पंचायत दमोह से एक माह में जवाब मांगा है।
इसी तरह झाबुआ जिले में वाहन चालक द्वारा स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर उन्हें वाहन की छत पर बिठाकर आवागमन करने के मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने जिला परिवहन अधिकारी से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
नाग
वार्ता
image