Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उज्जवला योजना में प्रदेश के 9 लाख हितग्राहियों को मिलेंगे नि:शुल्क गैस कनेक्शन: सिंह

भोपाल, 17 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में प्रदेश के लगभग 9 लाख हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे।
आधिकारिक जानकारी में श्री सिंह ने बताया कि उज्जवला योजना का लाभ देश की एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा। इसके साथ ही समस्त हितग्राहियों को डिपॉजिट फ्री कनेक्शन के साथ प्रथम रिफिल एवं हॉट प्लेट नि:शुल्क प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस के अवसर पर 18 सितम्बर को योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के 5 लाख हितग्राहियों को कनेक्शन वितरित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना का लाभ ऐसी वयस्क महिलाओं को मिलेगा, जो गरीब गृहस्थी से संबंध रखती हैं एवं उनके घर में किसी प्रकार का गैस कनेक्शन स्थापित न हो। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रदेश के समस्त विकासखण्डों में लागू की जायेगी। इस योजना का लाभ पात्र प्रवासी मजदूर, जो अन्य राज्यों से हैं, को भी मिलेगा। इसके लिये उन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरना होगा। आवेदक परिवार अपनी इच्छानुसार कम्पनी एवं गैस वितरक का चयन कर सकता है।
श्री सिंह ने बताया कि जिन चिन्हित परिवारों की मुखिया के पास बैंक खाता नहीं है, उनके खाते खुलवाये जायेंगे। जिन परिवारों के पास आधार नम्बर उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे परिवार के मुखिया के साथ परिवार के अन्य वयस्क सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर आधार-पंजीयन करवाना होगा। जिनके पास पूर्व से कनेक्शन है, उनके आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। गैस एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि आवेदन प्राप्त होने के 7 दिन के भीतर संबंधित को गैस कनेक्शन स्वीकृत किया जाये।
बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image