Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री राजिन्दरपाल भाटिया ने की आत्महत्या

रायपुर 19सितम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री राजिन्दरपाल भाटिया ने आज आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार श्री भाटिया ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।पुलिस को अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नही चला है,लेकिन पता चला हैं कि कोविड से ठीक होने के बाद से उसके बाद उत्पन्न होने वाली समस्याओं से वह पीडित थे।
श्री भाटिया खुज्जी विधानसभा का प्रतिनिधित्व अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में कर चुके है।वह राज्य में 2003 में भाजपा की सरकार बनने पर रमन मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके थे। वह काफी मिलनसार एवं खुशमिजाज नेता थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री राजिन्दरपाल भाटिया के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने श्री भाटिया के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने अलग जारी शोक संदेश में श्री भाटिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
साहू
वार्ता
image