Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले

भोपाल, 22 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के साथ ही, इतने ही मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 90 है, जिनका इलाज किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 63,214 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 12 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक मामले इंदौर में आए, जहां 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। इसी तरह जबलपुर में 3, भोपाल में 2 तथा नरसिंहपुर और निवाड़ी में एक-एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
इसी के साथ आज प्रदेश भर में 12 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए। इसके बाद प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 90 रह गयी है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है। वहीं संक्रमण दर 0.01 प्रतिशत दर्ज की गयी। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 7,92,422 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 7,81,815 मरीज स्वस्थ हो गए तथा 10517 मरीज अब तक अपनी जान गवां चुके हैं।
बघेल
वार्ता
image