Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 36 नए मामले

भोपाल, 24 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक मामले इंदौर जिले में सामने आए, जहां 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। इसी के साथ संक्रमण दर भी बढ़कर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 66,511 सेंपल जांच गए। इनमें 36 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे अधिक मामले इंदौर में सामने आए हैं, जहां 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है। इसके अलावा भोपाल में 3 तथा विदिशा में एक नवीन प्रकरण सामने आए है। इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गयी।
इन नए मरीजों के मिलने के बाद तथा आठ नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 120 तक पहुंच गयी। प्रदेश में अब तक मिले कुल 7,92,471 कोरोना संक्रमितों में 7,81,833 मरीज ठीक हो गए तथा 10518 मरीजों की अब तक इस बीमारी से जान चली गयी।
बघेल
वार्ता
image