Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर शिवराज ने की मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना की घोषणा

भोपाल, 25 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके प्रति नमन करते हुए 'मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना' की घोषणा करते हुए कहा कि इसके तहत ऐसे लोगों को जगह मुहैया करायी जाएगी, जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है।
श्री चौहान ने यहां पंडित दीनदयाल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक कार्यक्रम में घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना को राज्य में शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों के पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें रहने के लिए जमीन सरकार की ओर से दी जाएगी। ऐसे लोगों को जमीन के पट्टे मुहैया कराए जाएंगे। शहरों में गरीबों को बहुमंजिला इमारतों में आवास बनाकर भी दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दरिद्र नारायण की सेवा में विश्वास करते हैं और राज्य सरकार इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर अधिकतर योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन कर रही है।
प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी श्री उपाध्याय को उनकी जयंती पर नमन किया है।
प्रशांत
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image