Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन के 29 विद्युत उप-केन्द्रों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे शिवराज

भोपाल, 26 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 सितंबर को खरगोन जिले के झिरन्या में जन-कल्याण और सुराज अभियान के तहत 321 करोड़ 80 लाख रुपये लागत के 16 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण और 13 उप केन्द्रों का भूमिपूजन करेंगे।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि लोकार्पित होने वाले उपकेन्द्रों से 15 जिलों के 2 लाख 92 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। लोकार्पित होने वाले उपकेन्द्रों में एक उपकेन्द्र 220 के.व्ही. वोल्टेज, 6 उपकेन्द्र 132 के.व्ही. वोल्टेज और 9 उपकेन्द्र 35 के.व्ही. वोल्टेज के हैं। इनकी कुल लागत 287 करोड़ 33 लाख रुपये है। जिन 33/11 के.व्ही के 13 उपकेन्द्रों का भूमिपूजन होगा, उनकी कुल लागत 34 करोड़ 47 लाख रुपये है। इनसे भविष्य में 11 जिलों के 42 हजार से ज्यादा उपभोक्ता लाभांवित होंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान 27 सितंबर को खरगोन जिले के झिरन्या, आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा, भोपाल के पत्रकार कॉलोनी एवं महाबड़िया, निवाड़ी के निवाड़ी, सिवनी के घंसौर, राजगढ़ के माचलपुर, शहडोल के कनाड़ी खुर्द, डिण्डोरी के करोंदी, सीधी के मवई, रीवा के कांटी, अशोकनगर के रातीखेड़ा, शिवपुरी के छर्ज, देवास के पटाड़ी, मंदसौर के कचारिया और नीमच जिले के भड़भड़िया में नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण करेंगे।
श्री चौहान मण्डला जिले के भावल, नरसिंहपुर के बहोरीपार, छिंदवाड़ा के हिरदागढ़, छतरपुर के इमलिया, खण्डवा के गुलई, खरगोन के सिरवेल और मोहनपुरा, शाजापुर के मकोड़ी, अलीराजपुर के करजवानी, उज्जैन के असावता और सगवाली, रतलाम के अमलेटा और धार जिले के पड़ियाल में विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण के लिये भूमिपूजन करेंगे।
विश्वकर्मा
वार्ता
image