Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अमहमदाबाद-वाराणसी ट्रेन का पिपरईगांव स्टेशन पर ठहराव

भोपाल, 29 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर के पिपरईगांव स्टेशन पर अहमदाबाद से चलकर वाराणसी तक जाने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कुछ समय रुक कर अपने गंतव्य के लिये रवाना होगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 09167-09168 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अशोकनगर जिले के पिपरईगांव स्टेशन पर कुछ देर ठहराव होगा। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिपरईगांव स्टेशन पर गाड़ी संख्या 09167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पिरईगांव स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव सहित मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विजय प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर सहित अन्य रेल अधिकारी तथा पिपरईगांव के नागरिक एवं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गाड़ी संख्या 09167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को) अहमदाबाद स्टेशन से 23.00 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन पिपरईगांव स्टेशन पर 13.48 बजे पहुँचकर, 13.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.45 बजे वाराणसी स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में चार दिन (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को वाराणसी स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन पिपरईगांव स्टेशन पर 09.25 बजे पहुंचकर, 09.27 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01.10 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी।
नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image