Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


निर्यात में मध्यप्रदेश का हिस्सा बढ़कर दो प्रतिशत से ज्यादा-दत्तीगांव

इंदौर 29 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन के मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि वर्ष 2017 में देश के कुल निर्यात में प्रदेश का हिस्सा मात्र 1.5 प्रतिशत था जो वर्ष 2020 में बढ़कर 2.2 प्रतिशत हो गया है।
श्री दत्तीगांव आज यहां मध्यप्रदेश शासन एवं भारत शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव में यह बात कही। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश के एक्सपोर्ट शेयर में 40 से 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, हमें इसे और अधिक गति प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि आगामी 5 वर्षो में देश के कुल निर्यात में मध्यप्रदेश का हिस्सा 5 प्रतिशत तक बढ़ाया जाए। इसके साथ ही इज ऑफ डूइंग बिजनेस के टॉप 3 राज्यों में मध्यप्रदेश भी शामिल हो सके इसके लिए राज्य शासन नीतिगत प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एमपी ट्रेड पोर्टल शुरू किया गया है जिससे प्रदेश में निर्यात को प्रोत्साहित किया जा सके इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक्सपोर्ट पॉलिसी भी बनाई जा रही है। श्री चौहान के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय स्टेट एक्सपोर्ट काउंसिल का भी गठन किया गया है जिससे एक्सपोर्टर्स की क्षमता में वृद्धि की जा सके और उनको राज्य शासन से हर संभव सहायता प्रदान की जा सके।
श्री दत्तीगांव ने कहा कि निर्यात के क्षेत्र में प्रदेश को नई ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे उत्पादों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी ना आए। इसी के साथ हमारे एक्सपोर्टर्स को गहन अध्ययन भी करना होगा कि वे किस तरह से कम लागत से बेहतर से बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण एवं निर्यात कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान श्री दत्तीगांव ने इंदौर एवं उज्जैन संभाग के 15 जिलों के लिए भारत शासन द्वारा चयनित ‘एक जिला एक उत्पाद’ से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी आरंभ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान आपदा को अक्सर में बदलने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को चरितार्थ रूप दिया है जिससे हम स्थानीय स्तर पर बन रहे उत्पादों की वैल्यू एडिशन के साथ-साथ उनकी देश एवं विश्व स्तर पर ब्रांडिंग भी कर पा रहे हैं।
जितेंद्र नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image