Friday, Apr 19 2024 | Time 04:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नकली नोट के आरोप में दो गिरफ्तार

बड़वानी 29 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के ओझर पुलिस चौकी ने आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी दो लोगों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।
ओझर चौकी पुलिस के प्रभारी शाकिर अली सैयद ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के निवासी रिजवान हाशिम तथा बुढाना थाना क्षेत्र के रविंद्र लल्ला को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 200 रुपये के 36 नकली नोट, मोबाइल और कपड़ों का गट्ठा बरामद किया गया है।
उन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि रिजवान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद क्षेत्र में एलएनटी की फैक्ट्री में तकनीशियन का काम करता था। कोरोना संक्रमण के चलते फैक्ट्री के बंद होने के उपरांत वह मित्र रविंद्र लल्ला के साथ कपड़े बेचने के धंधे में उतर आया। फैक्ट्री में कार्यरत उसके साथी संदीप ने उसे 6000 रुपये के एवज में 8000 रुपये के नकली नोट उपलब्ध कराए थे। वे विभिन्न क्षेत्रों में जाकर छोटा मोटा सामान खरीदने के एवज में उक्त नोट चलाकर रफूचक्कर हो जाते थे। दोनों धार जिले के खलघाट स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे।
सं नाग
वार्ता
image