Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

भोपाल, 29 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश पप्पू अकील और शकील अहमद के अवैध निर्माणों को बुलडोजरों की सहायता से जमींदोज कर दिया।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने चौकी गोहलपुर में संजीवनी अस्पताल के समीप करीब 11 हजार वर्गफुट भूमि पर बिना अनुमति बने गोदाम, दुकानों और रहवासी मकान को ध्वस्त कर दिया।
एसडीएम आधारताल नम:शिवाय अरजरिया ने बताया कि खसरा नंबर 251 एवं 252 की करीब 11 हजार वर्गफुट भूमि में से 6 हजार वर्गफुट भूमि पर बिना अनुमति लिये कबाड़ का गोदाम एवं पाँच हजार वर्गफुट भूमि पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स और रिहायशी मकान बना लिया गया था।
नगर निगम जबलपुर द्वारा वर्ष 2015 से अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि भूमि का बाजार मूल्य करीब साढ़े दस करोड़ रुपये और निर्माण की लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। हिस्ट्रीशीटर पप्पू अकील और शकील अहमद हनुमानताल थाना के निगरानीशुदा बदमाश हैं। पप्पू अकील पर हत्या, हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बलवा और मारपीट सहित 18 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।
नाग
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image