Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन में लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

खरगोन 30 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद स्थित एनवीडीए के अधीक्षण यंत्री कार्यालय का लिपिक आज आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम द्वारा पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार आज आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो इंदौर के दल ने सेवानिवृत्त भृत्य भंवरलाल रावल की शिकायत पर एनवीडीए के अधीक्षण यंत्री कार्यालय के लिपिक जालिम सिंह भयसारे को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
शिकायत के मुताबिक पुनासा निवासी भवरलाल रावल 31 जुलाई को अधीक्षण यंत्री कार्यालय से सेवानिवृत्त हुआ था और उसके स्वत्व पेंशन व बीमा राशि का निर्धारण नहीं हो सका था। इसके लिए लिपिक उसे परेशान कर रहा था और उसके द्वारा 15000 रुपये की मांग किए जाने पर सेवानिवृत्त भृत्य ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो इंदौर के एसपी को शिकायत की थी।
सं नाग
वार्ता
image