Friday, Apr 19 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के पांच नए मामले, तीन खंडवा में

भोपाल, 02 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से तीन खंडवा जिले से और दो पन्ना जिले से हैं। खंडवा संसदीय क्षेत्र में इन दिनों उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल लगभग 57 हजार सैंपल की जांच में पांच नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसके अलावा 12 संक्रमित स्वस्थ घोषित किए गए और सक्रिय मामलों की संख्या 117 है।
खंडवा संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव की प्रक्रिया के बीच हाल ही में नए मरीज मिलने के बाद प्रशासन और सजग सतर्क हो गया है।
इस बीच राज्य में अब तक छह करोड़ 39 लाख सात हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन नागरिकों को लगाए जा चुके हैं। एक वैक्सीन का डोज लेने वाले नागरिकों की संख्या चार करोड़ के पार और दोनों वैक्सीन डोज लेने वाले नागरिकों की संख्या डेढ़ करोड़ के पार हो गयी है।
राज्य में अठारह वर्ष से अधिक उम्र के पात्र नागरिकों की संख्या साढ़े पांच करोड़ के आसपास हैं, जिन्हें आगामी दिसंबर माह तक वैक्सीन के दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रशांत
वार्ता
image