Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरसों की फसल के लिए खेत को तैयार नहीं कर पा रहे है किसान

शिवपुरी, 3 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही वर्षा और बूंदाबांदी के कारण किसान अपने खेतों को सरसों आदि की फसलों के लिए तैयार नहीं कर पा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार जिले के सेवड़ा, सुभाषपुरा एवं हिम्मतगढ़ गांव के किसानों ने बताया है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक 2 दिन छोड़कर तेज बारिश या बूंदाबांदी हो जाती है, जिससे खेतों में पानी जमा हो जाता है तथा सरसों आदि फसलों के लिए खेत तैयार नहीं हो पा रहे हैं। अभी फसलों की बुवाई में देर होने की संभावना है।
किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र की मुख्य फसलों में से एक सरसों हैं, जिससे हम सबको बड़ी उम्मीद रहती है। जिले में हुई अतिवृष्टि तथा उसके बाद हो रही वर्षा के कारण फसलों को नुकसान पहले भी हो चुका है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image