Friday, Mar 29 2024 | Time 12:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्वालियर में तीन दिवसीय शताब्दी समागम समारोह चार अक्टूबर से

ग्वालियर, 03 अक्टूबर (वार्ता) पूर्व मुगल बादशाह जहांगीर की कैद से 52 हिंदू राजपूत राजाओं को गुरु हरगोविंद सिंह द्वारा आजाद करवाने के 400 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय शताब्दी समागम समारोह ग्वालियर के गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला पर चार से छह अक्टूबर तक आयोजित किया गया है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है।
यह आयोजन जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर के आदेशानुसार पदमश्री बाबा सेवा सिंह कारसेवा खड़ूर साहिब, गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर द्वारा समूह संगत के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने अमृतसर से रवाना हुई शब्द चौकी का जत्था आज ग्वालियर पहुंचा, जिसकी अगवानी बाबा सेवा सिंह ने पुरानी छावनी पहुंचकर की।
इस कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को देते हुये सेवा सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय यह आयोजन जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा सिख संगत के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री हरगोविंद सिंह साहिब के 52 तरीके के जिस चोले के पल्लू को पकड़कर 52 हिंदू राजपूत राजाओं को जहांगीर की कैद से आजाद कराया गया था, वह आज भी लुधियाना गुरुद्वारे में सुरक्षित रखा है।
उन्होंने बताया कि छह सितंबर को अमृतसर से रवाना हुई शब्द चौकी के पैदल जत्थे में लगभग 100 लोग अमृतसर से चलकर ग्वालियर पहुंचे हैं। शब्द चौकी की यह परंपरा 400 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को लगभग 8000 पाठ किए जाएंगे, 5 अक्टूबर को कीर्तन एवं कथा आयोजित की गई है तथा 6 अक्टूबर को गुरु ग्रंथ एवं संत महात्माओं के प्रवचन किए जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिक्ख समुदाय के लोग यहाँ पहुंचे हैं।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image