Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वन रक्षक दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सिंगरौली, 06 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज सिंगरौली जिले के एक वन रक्षक को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस रीवा के अनुसार जिले के बीछी वन चौकी के वन रक्षक सुप्रीत श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला निवासी प्रदीप कुमार पांडेय से यह रिश्वत लेते पकड़ा गया। दरअसल प्रदीप के डंपर को वन विभाग द्वारा राजसात किया गया था, जिसे सीधी न्यायालय द्वारा मुक्त किया गया था। इस वाहन को पुलिस चौकी नौडिहबा से छुड़वाने के एवज में आरोपी वन रक्षक द्वारा दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गयी थी।
इसके बाद प्रदीप द्वारा इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा से की गयी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी वन रक्षक सुप्रीत को प्रदीप से रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बघेल
वार्ता
image