Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेले में चयनित अभ्यार्थियों की संख्या में म.प्र. देश में तीसरे स्थान पर

भोपाल ,08 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेले में चयनित अभ्यार्थियों की संख्या के मामले में 4 हजार 586 युवा अभ्यार्थियों के साथ मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान मिला है।
संचालक, कौशल विकास जितेन्द्र सिंह राजे ने बताया कि स्किल इंडिया, प्रशिक्षण महानिदेशालय और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में 4 अक्टूबर को देश भर में लगभग 600 से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया था। इसमें लगभग 50,878 आवेदकों का चयन हुआ है और चयनित होने वाले अभ्यार्थियों की संख्या के मामले में मध्यप्रदेश को देश में तीसरा स्थान मिला। इस मेले में 6,636 चयनित अभ्यार्थियों की संख्या के साथ कर्नाटक पहले स्थान पर और 5,063 चयनित अभ्यार्थियों की संख्या के साथ तेलंगाना दूसरे स्थान पर रहा, जबकि 4,586 युवा अभ्यार्थियों के साथ मध्यप्रदेश को तीसरे स्थान पर रहा।
उन्होंने बताया कि इस मेले में रीवा संभाग से 993, भोपाल से 895, इंदौर से 658, जबलपुर से 597, ग्वालियर से 533, उज्जैन से 437, बालाघाट से 239 और सागर संभाग से 234 कुल 4,586 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। प्रदेश में अप्रेन्टिसशिप मेले में आईटीआई (इंजीनियरिंग, नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड) डिप्लोमा, कौशल प्रमाण-पत्र धारक और अन्य स्नातक उत्तीर्ण 10 हजार 957 पुरुष एवं महिला अभ्यार्थी शामिल हुए थे। अप्रेन्टिसशिप मेले को लेकर युवाओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। बदलते बाजार परिदृश्य और उद्योगो के नए स्वरूप के लिए युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए अप्रेन्टिसशिप एक महत्वपूर्ण घटक है।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image