Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर दशहरा की फूल रथ परिक्रमा हुई संपन्न

जगदलपुर, 10 अक्टूबर (वार्ता) विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का प्रमुख आकर्षण फूल रथ की दूसरी परिक्रमा संपन्न हुई।
आकर्षक ढ़ग से सजाये गए चार चक्के वाले फूल रथ की परिक्रमा शुरू होने से पहले कल शाम को महिला जवानों ने हर्ष फायर कर सलामी दी। फूलों से सजे इस रथ को लेकर जगदलपुर और तोकापाल ब्लाॅक के 200 से अधिक ग्रमीणों ने खींचकर रथ परिक्रमा पूरी की। इस फूलरथ का निर्माण झाड़उमरगांव और निर्माण बेड़ा के 80 ग्रामीणों ने परंपरानुसार एवं पारंंपरिक औजारों से 17 दिनों में किया है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने दंतेश्वरी माई के प्रति आस्था रखते हुए रथ का निर्माण करते हैं। रथ निर्माण के लिए लकड़ियों के लाने की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गयी थी।
करीम विश्वकर्मा
वार्ता
image