Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में उन्नीस अभ्यर्थियों के नामांकन वैध

सतना 11 अक्तूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिये 19 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाये गये है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन के लिये 19 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाये गये है
विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे द्वारा नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा प्रारंभ की गई।
विधानसभा क्षेत्र रैगांव का उप निर्वाचन लड़ने के लिये 24 उम्मीदवारों की तरफ से 28 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा की गई संवीक्षा में 5 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य होने से निरस्त किये गये हैं तथा शेष 19 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य होने से स्वीकृत किये गये हैं।
जिन 19 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र वैध और विधिमान्य पाये जाने पर स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें उपेन्द्र कुमार (शिवसेना), प्रतिमा बागरी (भाजपा), कल्पना वर्मा (इंडियन नेशनल कांग्रेस), राकेश कुमार (निर्दलीय), राजेन्द्र कुमार (निर्दलीय), बच्चा (निर्दलीय), दद्दू प्रसाद अहिरवार (निर्दलीय), राजेन्द्र डोहर (निर्दलीय), पुष्पराज बागरी (निर्दलीय), बालगोविन्द चौधरी (निर्दलीय), रामगरीब (निर्दलीय), राजेश कुमार (निर्दलीय), धीरेन्द्र सिंह (समाजवादी), रामनरेश (निर्दलीय), पुष्पेन्द्र बागरी (राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी), राजा भइया (सैनिक समाज पार्टी), वंदना बागरी (निर्दलीय), कल्पना वर्मा (निर्दलीय), नंद किशोर (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया ‘डेमोक्रेटिक’) के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।
जिन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य होने से निरस्त किये गये हैं। उनमें रानी देवी बागरी, शिवनारायण दाहिया (निर्दलीय), रामनिवास (निर्दलीय), सुरेन्द्र कुमार (निर्दलीय) और चौरसिया चौधरी (निर्दलीय) शामिल हैं।
सं नाग
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image