Friday, Apr 26 2024 | Time 01:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लाड़ली लक्ष्मी संवाद की तैयारियां जोरों पर

भोपाल, 12 अक्टूबर (वार्ता) बालिकाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से जुड़ी मध्यप्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राहियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संवाद के लिए 14 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम 'लाड़ली लक्ष्मी संवाद' की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।
इस संबंध में आज यहां आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवरात्रि की नवमीं 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाला कार्यक्रम बेटियों को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान इस योजना की हितग्राही लगभग 21 हजार 500 बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में 05 करोड़ 99 लाख रुपए उनके खाते में अंतरित किए जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लाड़ली लक्ष्मी योजना के सूत्रधार श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना टू को और अधिक उपयोगी बनाना है। हमारी प्राथमिकता सिर्फ बालिकाओं के पूजन की नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की है। इसलिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं और योजनाओं को और बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है।
प्रशांत
वार्ता
image