Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के प्रत्येक संभाग में लगेंगे ट्रेनर प्लांट

भोपाल, 12 अक्टूबर (वार्ता) वन विभाग द्वारा अगले वर्ष प्रदेश के प्रत्येक संभाग में 10 हजार रूट ट्रेनर प्लांट लगाए जाएंगे।
प्रधान मुख्‍य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्‍ता ने भोपाल स्थित अहमदपुर वन रोपणी में हुई राज्‍य स्‍तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में यह बात कही। उन्होंने रोपणी प्रभारियों से कहा कि रूट ट्रेनर पद्धति से पौधे उगाने का कार्य अगले साल जनवरी से हर हालत में प्रारंभ किया जाएगा। उन्‍होंने विभागीय अधिकारियों और नर्सरी प्रभारियों से प्रशिक्षण से मिली सीख और पद्धति को अपनाकर इस कार्य को समय सीमा में पूरा करने की हिदायत भी दी।
वन बल प्रमुख और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने विभागीय अधिकारियों और फ्रंट लाइन कर्मचारियों को सचित्र प्रस्‍तुति के माध्‍यम से रूट ट्रेनर के माध्‍यम से पौधों को उगाने के तौर-तरीके और उनकी बारीकियों के बारे में रू-ब-रू कराया। प्रशिक्षण कार्यशाला में एसएफ सर्किल के सभी सीसीएफ, एसीएफ, आरओ और नर्सरी प्रभारी शामिल हुए। एसएफआरआई के वैज्ञनिक डॉ. होमकर और एसीएफ जबलपुर कपिल शर्मा ने रूट ट्रेनर प्‍लांट की तकनीक को साझा किया।
नाग
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image