Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


निवेश के नाम पर धोखाधड़ी

मुरैना, 17 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में बिजली कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा लोगों से 'निवेश' के नाम पर एक करोड़ रुपयों से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है।
मुरैना पुलिस ने व्यापारियों की रिपोर्ट पर कल धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रामजीलाल गुप्ता नामक बिजली कंपनी के कर्मचारी ने गत दो वर्षों से 'बचत निवेश' का अवैध कारोबार शुरू किया था। लगभग आधा सैकड़ा व्यवसायियों ने बचत सुरक्षित करने के लिये रामजीलाल को दो हजार से लेकर दस हजार रुपये महीने की किश्त देना शुरू किया था।
पुलिस के अनुसार जनवरी 2021 में जब लोगों का जमा पैसा वापस मिलने का समय आया, तो वह उन्हें अपनी वित्तीय स्थित खराब होने के नाम पर टालता रहा और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह नौकरी से 'वीआरएस' लेकर जो पैसा बिजली कंपनी से मिलेगा, तब सभी को वह पैसा लोटा देगा। लेकिन वह वीआरएस लेकर अपने घर में ताला डालकर परिवार सहित चंपत हो गया।
ठगी के शिकार व्यवसायियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रामजीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सं प्रशांत
वार्ता
image