Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने सरकार वचनबद्ध: भूपेंद्र

भोपाल, 18 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने को लेकर आज कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार इसके लिए वचनबद्ध है।
श्री सिंह ने ओबीसी चयनित शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक संगठनों की महापंचायत में शामिल होने के बाद अपने ट्वीट के माध्यम से यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज की इस महापंचायत में ओबीसी वर्ग के जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर विचार हो रहा है, सरकार उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए पूर्ण प्रयास करेगी। इस वर्ग की स्थिति के आधार पर इसे 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए ही मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि वे इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने तथा इसके समस्त कल्याण के लिए सरकार पूरी सफलता मिलने तक प्रयास जारी रखेगी।
बघेल
वार्ता
image